'मेरे कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला जा रहा है', आखिर धनश्री वर्मा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-अभिनेत्री धनश्री वर्मा तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में हैं। अब धनश्री ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोल्स पर 'चरित्र हनन' का आरोप तक लगा दिया।
इन दोनों की शादी में परेशानी की अफ़वाहें तब फैलने लगीं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो कर दिया। इस अटकलबाज़ी को और हवा तब मिली जब युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरें हटा दीं। दोनों के करीबी सूत्रों का कहना है कि वो कई महीनों से अलग रह रहे हैं और उनका अलग होना तय लग रहा है। हालांकि, इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
ऐसे में हर कोई चहल और धनश्री से इस घटना की सच्चाई पर चुप्पी तोड़ने की उम्मीद कर रहा था और धनश्री ने ये काम पहले किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली बात है बेबुनियाद लेखन, तथ्यों की जांच से रहित और नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स द्वारा मेरे चरित्र का हनन।"
अपने करियर की बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमज़ोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है। जबकि ऑनलाइन नकारात्मकता आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की ज़रूरत होती है। मैंने अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने का विकल्प चुना है। सच्चाई बिना किसी औचित्य की आवश्यकता के खड़ी रहती है। ओम नमः शिवाय।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में आयोजित एक अंतरंग समारोह में शादी की। महामारी के दौरान उनकी प्रेम कहानी तब परवान चढ़ी जब चहल ने धनश्री के डांस वीडियो से प्रभावित होकर उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक हो गए। इस जोड़े ने जल्द ही दिल जीत लिया और प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए।