IPL 2021 में हार्दिक पांड्या कब करेंगे गेंदबाजी? टीम डायरेक्टर जहीर खान ने खोला राज
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ महीनों से कंधे में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में सभी को यह उम्मीद थी की हार्दिक पांड्या अपने कोटे के 4 ओवर फेकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हार्दिक के बारे में चोट पर बात करते हुए टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशेंस जहीर खान ने कहा कि पांड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके टीम में आने से टीम को और बैलेंस मिलता है।
हार्दिक पांड्या कब गेंदबाजी करेंगे इसपर उन्होंने बात करते हुए बयान दिया कि,"उन्हें पहले कंधे में कुछ चोट थी लेकिन अब इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, आप उन्हें बहुत जल्द गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। वो कब करेंगे इस बात को पूरी तरह सिर्फ फिजियो ही बता सकते हैं। लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि वो टूर्नामेंट में गेंदबाजी कराते हुए जरूर दिखेंगे।"
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि किरोन पोलार्ड हमारे छठे गेंदबाजी विकल्प है तो अगर कभी जरूरत पड़ी तो हम उनका इस्तेमाल करेंगे।