रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी गई बेकार, पार्थिव पटेल की टीम ने हरारे हरिकेंस को 15 रन से हराया
पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली केपटाउन सैंप आर्मी ने शनिवार (22 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के चौथे मुकाबले में हरारे हरिकेंस को 15 रन से हरा दिया। हरारे की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। टॉम कुरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केपटाउन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, इसके अलावा भानुका राजपक्षा ने 24 रन और तदिवानाशे मरुमणि ने 20 रन बनाए।
हरारे के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट, ल्यूक जॉन्गवे औऱ क्रिस मपोफू ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे की टीम को 33 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
केपटाउन के लिए टॉम कुरेन ने (16-2) और रिचर्ड नगरवा (22-2) ने 2-2 विकेट औऱ करीम जनत और पीटर हत्ज़ोग्लू ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।