ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 13वें मैच में डरबन कलंदर्स ने टिम सीफर्ट, क्रेग एर्विन और आसिफ अली की शानदार पारियों की मदद से जोहान्सबर्ग बफेलोज को 2 रन से हरा दिया। इस मैच में जॉबर्ग की तरफ से युसूफ पठान और  मोहम्मद हफीज ने भी शानदार पारिया खेली थी। जॉबर्ग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Advertisement

डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सीफर्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 20 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ अली 10 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 14 गेंद में दो चौको और दो छक्कों की मदद से 30* रन की पारी खेली। जोहान्सबर्ग  बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वेलिंगटन मसाकाद्जा और एक विकेट रवि बोपारा को मिला। 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोहान्सबर्ग बफेलोज की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 119 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन युसूफ पठान ने बनाये। उन्होंने 15 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद हफीज के बल्ले से 30(13) रन निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद आमिर ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट तेंदई चतारा, डेरिन डुपाविलॉन और ब्रैड इवांस के खाते में गया। 

टीमें 

डरबन कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, आसिफ अली, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, ब्रैड इवांस, तेंदई चतारा, डेरिन डुपाविलॉन, मोहम्मद आमिर। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

Advertisement

जोहान्सबर्ग बफेलोज की प्लेइंग इलेवन: विल स्मीड, मिल्टन शुम्बा, युसूफ पठान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज (कप्तान), रवि बोपारा, वेसली मधेवेरे, नूर अहमद, ब्लेसिंग मुजरबानी, उस्मान शिनवारी, वेलिंगटन मसाकाद्जा।  

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार