पार्थिव पटेल ने 264.29 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी कर की चौकों-छक्कों की बारीश,डबरन ने केपटाउन को हराया

Updated: Sat, Jul 22 2023 12:24 IST
Image Source: Google

डरबन कलंदर्स ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 लीग 2023 के दूसरे मैच में केप टाउन सैंप आर्मी को 8 रन से हरा दिया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपटाउन की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी।टॉस जीकतर पहले

बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। टिम सेफर्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में छह चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वहीं हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके औऱ दो छ्क्के जड़े।

केपटाउन के लिए मुजीब उर रहमान और टॉम कुरेन ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपटाउन की शुरूआत खराब रही और 52 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान पार्थिव पटेल और करीम जनत ने मिलकर तूफानी पारी खेली और पारी को संभाला। लेकिन दोनों की पारी जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। 

टॉप स्कोरर रहे पार्थिव ने  264.29 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इसके अलावा करीम ने 13 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

डरबन कलंदर्स के लिए जॉर्ज लिंडे और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 2-2 विकेट औऱ ब्रैड इवांस ने 1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें