मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने बनाया ये महारिकॉर्ड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो 18 साल की उम्र तक दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। गजनफर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा था।
ऑफ स्पिनर गजनफर, जिनका इंटरनेशनल डेब्यू इस साल मार्च में हुआ था, उन्होंने 11 मैचों में 2 बार 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने 19 साल से पहले वनडे में 2 बार 5 विकेट लिए हैं। इस समय गजनफर की उम्र 18 साल 276 दिन है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देते हुए 5 विकेट झटके।
आपको बता दे कि नवंबर महीने में गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए वनडे मैच में अपना 5 विकेट चटकाए थे। तब वह 18 साल और 231 दिन की उम्र में वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के 5वें सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अब गजनफर ने दूसरी बार ये उपलब्धि अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
गजनफर से पहले 19 साल की उम्र में मुजीब उर रहमान, वकार यूनिस, राशिद खान, गुलशन झा, वसीम अकरम, आफताब अहमद, तस्कीन अहमद, आकिब जावेद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, संदीप लामिछाने, मुस्तफिजुर रहमान, अब्दुल रज्जाक, शरीज अहमद और सकलैन मुश्ताक 5 विकेट ले चुके हैं।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की बात करें तो गजनफर की शानदार गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम को हुए 30.1 ओवर में 127 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने मैच को 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर और 131 रन बनाकर जीत लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: बेन करन, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, वेलिंगटन मसाकाद्जा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ट्रेवर ग्वांडू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, बिलाल सामी, अल्लाह गजनफर, फरीद अहमद मलिक।