ZIM vs AFG:  जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान की टी-20 सीरीज रद्द, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद लिया गया फैसला

Updated: Sat, Aug 08 2020 17:09 IST
Twitter

हरारे, 8 अगस्त| जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आधिकारिक तौर पर कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के साथ घर में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज रद्द कर दी है। यह फैसला देश में अचानक से बड़े कोविड-19 मामलों के कारण किया गया है जिसकी रोकथाम के लिए सख्त सरकारी नियमों की जरूरत है।

बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से बताया, "जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। यह फैसला सरकार के उस फैसले बाद लिया गया है जिसमें उसने कहा कि कोविड-19 के मामलों के कारण देश किसी भी मेहमान टीम की मेजबानी करने को तैयार नहीं है।"

भारत को भी अगस्त में जिम्बाब्वे साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन यह सीरीज भी कोविड-19 की भेंट चढ़ गई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी अगस्त में जिम्बाब्वे के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी है। यह सीरीज आस्ट्रेलिया में खेली जानी थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें