ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पहले T20I में दी मात, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
Zimbabwe vs Afghanistan 1st T20I Highlights: ब्रायन बेनेट और रिचर्ड नगारवा के शानदार प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जिसमें करीम जनत ने 49 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 54 रन और मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का जड़ा।
जिम्बाब्वे के लिए नगरवा ने 3 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ट्रेवर ग्वांडू ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 6 विकेट गवाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। ब्रायन बेनेट ने 49 गेंदों में 49 रन, वहीं डायोन मायर्स ने 29 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी खास नहीं कर सका।
अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट, कप्तान राशिद खान ने 2 विकेट और मोहम्मद नबी ने 1 विकेट हासिल किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (13 दिसंबर) को हरारे में ही खेला जाएगा।