ZIM vs BAN: जिम्बाब्वे ने पहले T20I में बांग्लादेश को 17 रनों से हराया, सिंकदर और मधेवेरे ने ठोका तूफानी पचासा

Updated: Sat, Jul 30 2022 20:47 IST
Image Source: Google

Zimbabwe vs Bangladesh, 1st T20I: सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और वेस्ले मधेवेरे (Wesley Madhevere) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर जिम्बाब्वे ने शनिवार (30 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया औऱ 99 रन के कुल स्कोर रेजिस चकाब्वा (8) कप्तान क्रेग एर्विन (21) और सीन विलियम्स (33) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रजा और मधेवेरे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। मधेवेरे 20वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे औऱ इससे पहले उन्होंने 46 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए। वहीं रजा ने 26 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 65 रन की पारी खेली। जिससे जिम्बाब्वे ने 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। 

206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लिटन दास ने 32 रन और अनामुल हक ने 26 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जॉंगवे ने दो विकेट, सिकंदर रजा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा और रिचर्ड नगारवा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें