जिम्बाब्वे क्रिकेट ने फैन पर लगाया पांच साल का बैन, ल्यूक जोंगवे को किया था स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच
Zimbabwe Cricketer Luke Zongwe: क्रिकेट का गेम मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग से कभी भी दूर नहीं रहा है। खासकर जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स का नाम कई बार इस तरह की घटनाओं से जुड़ा हुआ पाया गया है। अब एक और बार ऐसी ही खबर आ रही है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक फैन पर पांच साल का बैन लगा दिया है।
इस फैन पर आरोप है कि इसने जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ल्यूक जोंगवे को स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया था। ये घटना पिछले साल अगस्त की है जब एक फैन ने तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे को स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर दिया था। उस समय इस घटना के बारे में जोंगवे ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी थी और अब इस मामले में एक्शन लेते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इस फैन पर पांच साल का बैन लगा दिया है।
जिस फैन पर ये बैन लगाया गया है उसका नाम एडवर्ड वाल्टर मुपंगानो है। हरारे के रहने वाले 27 वर्षीय एडवर्ट स्थानीय क्लब के साथ भी खेल चुका है। एडवर्ट ने 4 अगस्त 2022 को ल्यूक जोंगवे को अप्रोच किया था और उन्हें एक भारतीय सट्टेबाज से मिलवाने की बात कही थी। एडवर्ट चाहता था कि जोंगवे इंटरनेशनल मैच में उनके कहे अनुसार बॉलिंग करे और अगर जोंगवे ऐसा करते तो उन्हें इसके लिए 7000 यूएस डॉलर मिलते।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
हालांकि, जोंगवे ने इस ऑफर को ठुकराते हुए अपने देश को आगे रखा और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ऑफिशियल अधिकारियों को दे दी। अब बोर्ड ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एडवर्ट पर पांच साल का बैन लगा दिया है और एडवर्ट ने भी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप को स्वीकार कर लिया है। इस आरोप को स्वीकार करने के बाद एडवर्ट को जिम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़े सभी आयोजनों, गतिविधियों और वेन्यू से पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है।