जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को मिली हरी झंड़ी,खेली जाएगी वनडे और टी-20 सीरीज

Updated: Wed, Sep 23 2020 14:51 IST
Image Credit: Twitter

जिम्बाब्वे सरकार ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट को इजाजत दे दी है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। जिम्ब्बावे अपने इस दौरे पर तीन वनडे तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। 

जिम्बाब्वे ने इस दौरे के लिए 25 सदस्यीय ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत मंगलवारर (22 सितंबर) से हरारे  में शुरू कर दी है।

यह वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 1 नवंबर औऱ आखिरी और तीसरा मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैच की टी-20 सीरीज 7 नवंबर को शुरू होगी। दूसरा मुकाबला 8 नवंबर और आखिरी 10 नवंबर को होगा। 

ट्रेनिंग के लिए चुनी गई 25 सदस्यीय टीम

फराज अकरम, रेयान बर्ल, रेजिस चकावा, ब्रायन चारी, तेंडाई चतरा, चामु चिभाभा, एल्टन चिगुम्बुरा, तेंडाई चिसोरो, क्रेग एरविन, काइल जार्विस, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुक्मवे, वेस्ले मधेवरे, टिमैसेन, टिमरन मारक , पीटर मूर, कार्ल मुंबा, रिचमंड मुटुंबामी, रिचर्ड नार्गव, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें