20 साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से बैन कर दिया गया BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

हरारे, 27 मार्च | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के एक घरेलू क्रिकेट अधिकारी राजन नायर को अंतर्राष्ट्रीय मैच को गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास करने पर 20 साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर ने जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रेमर को भ्रष्टाचार करने के लिए 30,000 डालर का प्रस्ताव दिया था। क्रेमर ने तुरंत आईसीसी से इस बारे बात की थी जिसने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू कर दी थी।

नायर हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट संघ (एचएमसीए) के कोषाध्यक्ष और विपणन निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सही मान लिया है। उनका प्रतिबंध 16 जनवरी 2018 से शुरू होगा। 

आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "मैं जांच के परिणाम और नायर को दी गई सजा का स्वागत करता हूं। मैं इसके साथ ही क्रेमर का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पेशेवर रवैया दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से आईसीसी को इस बात की सूचना दी। इसी कारण हम जांच कर पाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें