ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 19 रनों से हराया
जिमबाब्वे ने शुक्रवार (23 अप्रैल) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 119 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवरों में सिर्फ 99 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज तिनशे कामुनुखुमवे ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली, उनके अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक को छूने में नाकाम रहे।
पाकिस्तान के लिए दानिश अजीज और मोहम्मद हसनैन ने 2-2, वहीं फहीम अशरफ, अरशद इकबाल, हारिस राउफ और उस्मान कादिर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत ठीकठाक ले बहुत ही धीमी रही और 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन था। लेकिन कप्तान बाबर आजम के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 7 विकेट सिर्फ 21 रनों के भीतर ही गिर गए। बाबर ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली और बाकी सब फिसड्डी साबित हुए।
जिम्बाब्वे के ल्यूक जोंगवे ने 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रियान बर्ल ने 2, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नर्गवा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।