पायलट लाइसेंस वाला बल्लेबाज जिम्बाब्वे टीम में शामिल,AFG के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में घोषणा

Updated: Sat, Oct 18 2025 08:15 IST
Image Source: Google

Antum Naqvi Zimbabwe: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट  मैच  के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बल्लेबाज बल्लेबाज अंतुम नकवी  और तेज गेंदबाज टिनोटेन्डा मापोसा को मौका मिला है। मपोसा ने जिम्बाब्वे के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 14 मुकाबले खेले है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा और ऑलराउंडर ब्रैड इवांस, जो इस साल जुलाई-अगस्त में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की हालिया टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, एक बार फिर टीम में लौट आए हैं। इवांस ने जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, फरवरी 2023 में। 

नक़वी का जन्म 1999 को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था और वह चार साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जहां उन्होंने एक व्यावसायिक एयरलाइन पायलट का लाइसेंस हासिल किया। जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक बयान के अनुसार, नक़वी ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट है दोनों ही नकवी की औसत 60 से ज्यादा है। जनवरी 2024 में वह प्रतिनिधित्व वाले क्रिकेट तिहरा शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने  थे। 

सीन विलियम्स, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामहुरी, क्लाइव मैडेंडे और विंसेंट मासेकेसा टीम का हिस्सा नहीं हैं। विलियम्स निजी कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्रेग एर्विन टीम की कप्तानी करेंगे।

जिम्बाब्वे हरारे स्पोर्ट्स क्लबब में 20 से 24 अक्टूबर तक अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ब्रैड इवांस, रॉय कैया, तनुनुर्वा मकोनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटेंडा मापोसा, ब्लेसिंग मुजरबानी, अंतम नकवी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, ब्रेंडन टेलर, निक वेल्च।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें