जिम्बाब्वे का पाकिस्तान दौरा तय समय पर ही
15 मार्च , दिल्ली (CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के पाकिस्तान दौरे पर छाए सकंट के बादल छट गए हैं और पूरा दौरा पहले से तय समय के अनुसार ही होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड द्वारा दौरा रद्द करने को लेकर उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं मिली है औऱ जिम्बाब्वे की टीम मंगलवार को लाहौर पहुंच जाएगी।
गुरूवार शाम को खबर आई थी कि पाकिस्तान के करांची में हुए आतंकी हमले के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। इस हमले में कुल 46 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इसके आंधे घंटे बाद ही जिम्बाब्वे बोर्ड ने अपना बयान वापस ले लिया था और कहा था कि इस मामले को लेकर पीसीबी से उनकी बात चल रही है और उन्होंने जिम्बाब्वे टीम को लाहौर में कड़ी सुरक्षा देने का वादा किया है।
पीसीबी चीफ शहरयार खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की सरकार ने अपने क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान दौरा रद्द करने की सलाह दी है लेकिन वह दौरा करना चाहते हैं और इस मसले पर वह खिलाड़ियों औऱ सुरक्षा विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं।
जिम्बाब्वे को अपने पाकिस्तान दौरे में एक टी-ट्वंटी और 3 वन डे मैच खेलने हैं। एकमात्र टी-ट्वंटी मुकाबला 22 मई को खेला जाएगा जबकि पहला वन डे 26 मई को होगा।