IND vs ZIM: क्या पहले टी-20 पर मंडरा रहा है बारिश का साया? ये रहा मौसम का पूरा अपडेट

Updated: Fri, Jul 05 2024 17:21 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, अब टीम इंडिया एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया शनिवार, 06 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे जिसके चलते युवा खिलाड़ियों के पास अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका होगा।

हालांकि, पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय फैंस ये जानना चाहते हैं कि कहीं इस मैच में बारिश तो खलल नहीं डालेगी। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो चलिए आपको हम खुशखबरी दे देते हैं क्योंकि पहले टी-20 मैच में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है और weather.com द्वारा 0% वर्षा की संभावना जताई गई है।

इस मैच के दौरान तापमान 24 °C - 25°C के बीच रहने की उम्मीद है। ऐसे में पूरे 40 ओवर आपको दोनों टीमें जीत के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी। इस सीरीज़ के दौरान कई युवा सितारे एक्शन में नज़र आएंगे, जैसे कि रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, कप्तान शुभमन गिल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा और अन्य खिलाड़ी, जो पांच टी-20 मैचों के दौरान अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। भारत ने दोनों टीमों के बीच आठ टी-20 मैचों में से छह में जीत हासिल करके सबसे छोटे प्रारूप में जिम्बाब्वे पर बढ़त हासिल की है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी मुक़ाबला 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था, जहां भारत 71 रनों से विजयी हुआ था। मेन इन ब्लू पहला टी-20 जीतकर मज़बूत शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगा, हालांकि वो जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते। ऐसे में ये एक अच्छी सीरीज होने की पूरी उम्मीद है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी एंटम, नगारवा रिचर्ड, शुंबा मिल्टन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें