ZIM vs WI, 2nd Test Dream 11 Prediction: तेजनारायण चंद्रपॉल या गैरी बैलेंस, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Sat, Feb 11 2023 19:13 IST
Image Source: Google

Zimbabwe vs West Indies, Dream 11 Team

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में रविवार (12 फरवरी) से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे यानी तेजनारायण चंद्रपॉल पर दांव खेला जा सकता है।

शिवनारायण पिछले मैच में दोहरा शतक मारकर एक बार फिर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर उतरेंगे। शिवनारायण के अलावा क्रेग ब्रेथवेट और गैरी बैलेंस पर भी भरोसा जताया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी सीरीज के पहले मैच में शतक ठोका था। कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट शानदार फॉर्म में हैं।

ZIM vs WI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 12 फरवरी, 2023
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

ZIM vs WI, Pitch Report

यह मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 315 और दूसरी इनिंग का औसत स्कोर 400 रन है। हालांकि इसके बाद पिच पर बल्लेबाज़ी कठिन हो जाती है।

हालांकि यहां पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे ने उन्हें अच्छी टक्कर दी थी। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। 

ZIM vs WI, Dream11 Team

विकेटकीपर - जोशुआ दा सिल्वा
बल्लेबाज़ - क्रेग ब्रेथवेट (उपकप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल (कप्तान), इनोसेंट काया, गैरी बैलेंस, इनोसेंट काया
ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, ब्रैंडन मावुता
गेंदबाज़ - गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, वेलिंगटन मसकदजा

Zimbabwe Probable Playing XI

इनोसेंट काइया, तनुनरवा मकोन, चामु चिभाबा, क्रेग इर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, तफादजवा सिगा (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसकदजा, ब्रैंडन मावुता, विक्टर नेयुची, रिचर्ड नगारवा

West Indies Probable Playing XI

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, काइल मेयर्स, रेमर राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, रॉस्टन चेस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, केमार रोच

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें