PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान नहीं गए भारतीय कोच लालचंद राजपूत,बोर्ड ने बताई इसके पीछे की वजह

Updated: Tue, Oct 20 2020 18:02 IST
Image Credit: Twitter

हरारे में भारतीय उच्चायोग के अनुरोध पर जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने अपने राष्ट्रीय कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम मंगलवार को पाकिस्तान पहुंची।

इससे पहले, पाकिस्तानी उच्चायोग ने अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए राजपूत को वीजा जारी कर दिया था।
जेडसी ने एक बयान में कहा कि राजपूत को पाकिस्तानी उच्चायोग से मंजूरी मिल गई थी, लेकिन वह नहीं जा सके क्योंकि हरारे में भारतीय उच्चायोग ने राजपूत को इस दौरे से छूट देने की अपील की थी।

जेडसी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, " जिम्बाब्वे के मुख्य कोच लालचंद राजपूत हरारे में भारत उच्चायोग के अनुरोध के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। पाकिस्तान उच्चायोग ने हरारे में राजपूत को वीजा जारी किया था।"

राजपूत की गैर मौजूदगी में गेंदबाजी कोच डगलस होंडो पाकिस्तान दौरे पर मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर रावलपिंडी में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसके बाद उसे लाहौर में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने है।

भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर राजपूत मई 2018 में जिम्बाब्वे के अंतरिम मुख्य कोच बने थे ओर अगस्त 2018 में उन्हें इस पद के लिए स्थाई रूप से नियुक्त किया गया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें