इंडिया है एशिया कप का किंग

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:12 IST

इंडिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा से ही एशिया कप बहुत खास रहा है। चाहे इसमें इंडिया की चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ इंडिया को खेलते देखने का मौका हो या फिर इस कप में इंडिया की सबसे ज्यादा कामयाबी मिलने की बात। एशिया कप हमेशा ही इंडिया और एशिया के क्रिकेट लवर्स को पसंद आता है। 

क्यों है इंडिया के लिए एशिया कप खासएशिया कप हमेशा से इंडिया के लिए इसलिए खास रहा है क्योंकि इंडिया सबसे ज्यादा बार एशिया कप चैपिंयन रहा है।  1984 में शुरू हुआ एशिया कप अब तक 11 बार हो चुका है । इसमें सबसे ज्यादा बार इंडिया चैंपियन रहा है।  एशिया कप सबसे पहला एडिशन भी इंडिया ने ही जीता था। 11 बार में से 5 बार जीतने एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया जीत के मामले में नंबर वन टीम हैं।  इंडिया के अलावा श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है। इंडिया के बाद 4 बार श्रीलंका ने एशिया कप जीता है।

YEAR    WINNER
1984    INDIA
1986    SRILANKA
1988    INDIA
1990    INDIA
1995    INDIA
1997    SRILANKA
2000    PAKISTAN
2004    SRILANKA
2008    SRILANKA
2010    INDIA
2012    PAKISTAN

इंडिया ने अब तक हुए एशिया कप में श्रीलंका के बाद सबसे ज्यादा 39 मैच खेले हैं। इसमें से 24 मुकाबलों में इंडिया को जीत मिली है और 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप में इंडिया की विनिंग प्रेंसटेज 63.15 रही जो कि पाकिस्तान,बांग्लादेश और हिस्सा लेने वाले अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छा रहा है।  

टॉप स्कोकर हैं विराट कोहली

एशिया कप में टॉप स्कोरर का रिकॉर्ड भी इंडियन खिलाड़ी के नाम ही है। एशिया कप के टॉप स्कोरर रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं। 183 बनाकर विराट ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। विराट कोहली ने यह 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ 2012 के एशिया कप में बनाए थे । 123.64 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 148 बॉलों का सामना कर के विराट कोहली ने 183 रन बनाए थे।

सचिन के नाम भी हैं रिकॉर्ड

क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के  नाम भी एशिया कप में काफी रिकॉर्ड रह चुके हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के बाद एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंडियन सचिन तेंदुलकर के नाम है। जयसूर्या ने सचिन के मुकाबले ज्यादा मैच भी खेले हैं। सचिन ने एशिया कप में कुल 23 मैच खेले में जिनमें से 21 बार बैंटिग करने का मौका मिला। इसमें सचिन ने कुल 971 रन बनाए हैं जो जयसूर्या के बाद एशिया कप में सबसे ज्यादा रन हैं। 

बॉलिंग में इरफान नंबर वन

एशिया कप में इरफान पठान इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास के बाद इरफान पठान एशिया कप में सबसे ज्यादा लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। 2004 में इरफान पठान पहली बार एशिया कप खेला था । उन्होंने एशिया कप में अब तक कुल 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इरफान के बाद इंडिया के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। 23 मैचों की 15 इनिंग्स में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं । 

Team Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें