Asia Cup 2023: इन 3 Battles से होगा इंडिया-पाकिस्तान मैच का फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर के दिन एशिया कप 2023 का बड़ा मुकाबला खेला जाना है। शायद दोनों में से जो भी टीम ये मैच हारेगी उसके बावजूद वो सुपर-4 चरण में पहुंच जाएगी लेकिन इसके बावजूद दोनों ही देशों के फैंस एक-दूसरे से हार तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं ऐसे में दोनों ही टीमों पर करोड़ों उम्मीदों का भार होने वाला है। इस मैच में कई सुपरस्टार खिलाड़ी आमने-सामने होने वाले हैं और इन स्टार्स की लड़ाई ही इस मैच का नतीजा तय कर सकती है। तो आईए आपको बताते हैं कि वो कौन सी 3 बैटल्स हैं जिस पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।
3. रोहित शर्मा vs शाहीन शाह अफरीदी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान की सबसे बेशकीमती तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें हैं।भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने आई है तब-तब रोहित शर्मा ने अफरीदी के सामने संघर्ष किया है। 2021 आईसीसी टी-20 विश्व कप में शाहीन ने नई गेंद का शानदार इस्तेमाल करते हुए रोहित शर्मा को शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया था ऐसे में इस बार भी शाहीन और रोहित का मुकाबला ये निर्धारित करेगा कि ये मैच किस तरफ जाएगा।
2. शुभमन गिल vs नसीम शाह
पिछले कुछ मुकाबलों से शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा है लेकिन एशिया कप जैसे बड़े मंच पर पाकिस्तान के सामने शुभमन से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी लेकिन जब उनका सामना उन्हीं की तरह गर्म खून वाले नसीम शाह से होगा, तो जंग मज़ेदार होगी क्योंकि नसीम भी नई गेंद को हिलाना जानते हैं और उनकी गति के खिलाफ शुभमन गिल किस तरह से खेलते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। नसीम शाह की अंदर आती तेज़ और स्विंग गेंद से पार पाना शुभमन के लिए इतना भी आसान नहीं होगा लेकिन अगर शुभमन ने शुरुआती समय निकाल दिया तो यकीन मानिए पाकिस्तान गेंदबाजों की इस मैच में बहुत धुलाई होगी। हालांकि, मज़ेदार बात ये भी है कि गिल ने कभी भी नसीम शाह का सामना नहीं किया है, ऐसे में ये बैटल बहुत मजेदार होने वाली है।
1. विराट कोहली vs हारिस रऊफ
Also Read: Cricket History
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने हारिस रऊफ की लगातार दो गेंदों में दो अद्भुत छक्के लगाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया था। हारिस को ये 2 छक्के तब पड़े थे जब पाकिस्तान जीत की कगार पर खड़ा था। भारत को जीत के लिए 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे और सामने विराट कोहली थे। अगर रऊफ अपनी आखिरी दो गेंदों पर छक्के ना लुटाते तो शायद इस मैच का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में जा सकता था लेकिन विराट कोहली के आगे उस दिन हारिस रऊफ ने भी घुटने टेक दिए। उस दिन के बाद हारिस रऊफ को काफी ट्रोल भी किया गया और विराट कोहली का रुतबा और बढ़ गया। रऊफ कई इंटरव्यूज़ में भी कह चुके हैं कि विराट कोहली का विकेट लेना उनका सपना है। ऐसे में उस मैच में पिटने के बाद पहली बार जब विराट और रऊफ आमने-सामने होंगे तो नजारा काफी मजेदार होगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाज़ी कौन मारता है।