3 महंगे खिलाड़ी जिन्हें IPL 2024 ऑक्शन से पहले उनकी टीमें रिलीज कर सकती हैं,18.50 करोड़ का खिलाड़ी शामिल

Updated: Fri, Nov 24 2023 16:19 IST
Image Source: Google

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी और ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑक्शन में टीमों ने भारी भरकम रकम देकर खरीदा था, लेकिन आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं..

सैम कुरेन (Sam Curran)

पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। हालांकि कुरेन का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट लिए और गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 पारियों में 27.60 की औसत से 276 रन बनाए। 

 

हैरी ब्रूक (Harry Brook)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन के ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन ब्रूक ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में काफी निराश किया। ब्रूक ने 11 पारियों में कुल 190 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी भी खेली। इस प्रदर्शन के बाद काफी मुश्किल है कि हैदराबाद उन्हें अगले सीजन से पहले रिटेन करे।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

Also Read: Live Score

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। कोलकाता ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन ठाकुर बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में ही कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ठाकुर ने बल्लेबाजी मे 10 पारियों में 14.13 की औसत से सिर्फ 113 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में 9 पारी में सिर्फ 7 विकेट ही उनके खाते में आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें