5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

Updated: Sun, Jun 13 2021 11:48 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूट पाना बेहद ही मुश्किल है। इन रिकॉर्ड्स में शामिल है ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बनाये गये नाबाद 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों में 400 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जो लारा के इस रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ सकते हैं।

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 335 रन है। वह लारा के रिकॉर्ड के काफी पास आ भी चुके हैं। वॉर्नर ने अब तक 86 टेस्ट मैचों में 48.1 की औसत से 7311 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। केन विलियमसन लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। केन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 52.03 की उम्दा औसत के साथ 7129 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 251 रन है। 

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में अब तक उतना खास नहीं रहा है। लेकिन रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं वहीं उनका बेस्ट 264 रनों का है। रोहित शर्मा का जिस दिन बल्ला गरजा उस दिन टेस्ट क्रिकेट में लारा का रिकॉर्ड टूटना तय है।

स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। स्टीव स्मिथ की टेस्ट क्रिकेट में औसत 61.80 की है। स्मिथ ने अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 27 शतक के साथ उनके खात में 7540 रन हैं। उनका बेस्ट स्कोर 239 रन है। 

जो रूट: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 30 साल के रूट ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 48.41 की औसत से 8714 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 254 का रहा है। जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें