देखें टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई टॉप 5 सबसे बड़ी पारियां

Updated: Tue, Jul 03 2018 18:34 IST
5 highest individual scores in T20 Internationals history (Twitter)

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत को करीब डेढ़ दशक होने वाला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली है। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली टॉप 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में. 

एरॉन फिंच 

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच के नाम है। फिंच ने 3 जुलाई साल 2018 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 226.31 की स्ट्राइक रेट से 76 गेंद में 172 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनहोंने 16 चौके और 10 छक्के जड़े। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

 

एरॉन फिंच

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एरॉन फिंच का नाम है। फिंच ने 29 अगस्त साल 2013 को सॉउथम्पटन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों पर 247.61 की स्ट्राइक रेट 156 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 14 छक्के लगाए थे। 

 

ग्लैन मैक्सवेल 

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैक्सवेल ने 6 सितम्बर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 65 गेंद में 223.07 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 145 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में कुल 14 चौके और 9 छक्के लगाए थे।

 

एविन लुईस

वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने अपने छोटे से करियर में सबको बहुत प्रभावित किया है। लुईस ने 9 जुलाई 2017 को किंग्स्टन के मैदान पर भारत के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 62 गेंदों में 201.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 125 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने कुल 6 चौके और 12 छक्के लगाए। 

 

शेन वॉटसन 

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 31 जनवरी 2016 को भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 71 गेंदों में 174.64 के स्ट्राइक रेट से  नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वाटसन ने कुल 10 चौके और 6  छक्के लगाए थे।  

(SHUBHAM SHAH)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें