टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल

Updated: Mon, Nov 20 2023 12:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैंपियन बनने के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो गया। मेजबान भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगला वर्ल्ड कप 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे औऱ नैरोबी (2027 World Cup Host) में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी हैं, जिनका 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल होगा, आइए जानते हैं। 

रोहित शर्मा

दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा ने 2019 और 2023 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया। रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे और कई बार फिटनेस रोहित के लिए समस्या रही है। ऐसे में मुश्किल है की अगले वर्ल्ड कप तक वह ऐसे ही टॉप लेवल का क्रिकेट खेल पाएं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और 7 मैच में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। शमी शुरूआती मुकाबलों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वह टीम में आए। शमी फिलहाल 33 साल के है और बतौर तेज गेंदबाज 2027 वर्ल्ड तक अपनी फिटनेस बरकार रखना उनके लिए मुश्किल होगा। 

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अश्विन इस समय 37 साल के हैं और उनका 2027 वर्ल्ड कप में उनका खेलना बहुत मुश्किल है। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें 2023 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। अश्विन को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था। 

 

विराट कोहली

विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। कोहली भारत के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और फिलहाल उनकी उम्र 35 साल है। 2027 वर्ल्ड कप तक कोहली 39 साल के हो जाएंगे, फिटनेस का कोहली के लिए समस्या बनना मुश्किल है, लेकिन वह शायद ही अपने करियर को इतना आगे तक ले जाएं। 2023 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने 11 मैच में 765 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। 

रविंद्र जडेजा

Also Read: Live Score

रविंद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी हैं। जडेजा फिलहाल 34 साल के हैं औऱ आने वाले समय में सभी फॉर्मेट में अपनी मौजूदा फिटनेस बरकरार रखना उनके लिए मुश्किल हो सकता है। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया लेकिन बल्लेबाजी में खास नहीं कर पाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें