वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ी अपने नाम एक कीर्तिमान हासिल कर सकते है। आइये जानते है उन दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में जिसपर रहेगी भारतीय खिलाड़ियों की नजर।
धोनी बनेंगे दस हजारी
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 51 रन बना लेते है तो वह भारत के तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे। धोनी से आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ व सौरव गाँगुली मौजूद हैं। धोनी ने अब तक 10,123 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें से 174 रन उन्होंने एशिया इलेवन की टीम के लिए बनाए थे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
कोहली बन सकते है चौथे सबसे सफल कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कोहली अपने नाम एक और कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक 52 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 39 में जीत मिली है। आगामी वनडे मुकाबलें में अगर भारतीय टीम 4 मैच जीत जाती है तो कोहली कपिल देव और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। वर्तमान में पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी, दूसरे पर सौरव गांगुली तथा तीसरे पर मोहम्मद अहहरूद्दीन मौजूद हैं।
विराट कोहली के 10,000 रन
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में अगर 221 रन बना लेते है तो वह अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरा कर लेंगे। कोहली अभी जिस तरह के फॉर्म में है उनके लिए इतने रन बनाने कोई बड़ी बात नहीं हैं। अगर वो ऐसा कर लेते है तो वह इस मुकाम को हासिल करने वाले पांचवे बल्लेबाज होंगे।
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी में लगाएंगे शतक
भारतीय टीम के गेंदबाजी स्तंभ भुवनेश्वर कुमार ने अपने डेब्यू के बाद क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं। भुवी को अपने विकेटों के शतक तक पहुँचने के लिए सिर्फ 4 विकेट की आवश्यकता है। अगर बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम नहीं दिया तो वह ऐसा कारनामा करने वाले 19वें भारतीय गेंदबाज होंगे।
शिखर धवन करेंगे यह कारनामा