IPL: इन 5 खिलाड़ियों को दिल्ली डेयरडेविल्स करेगी बाहर, आखिरी नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला

Updated: Tue, May 22 2018 21:04 IST
© BCCI

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2018 बहुत निराशानजक रहा। इस सीजन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर रही। जिसका कारण कई खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। टीम के कई स्टार खिलाड़ी फीके साबित हुए। आइए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली टीम से बाहर करेगी।  देखें IPL 2018 के 5 सबसे तेज अर्धशतक, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

ग्लेन मैक्सवेल

इस सीजन में दिल्ली डेयरेडेविल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे ज्यादा फ्लॉप रहे। मैक्सवेल ने 12 मैचों में 14.08 की औसत से 169 रन बनाए। साथ ही वह गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में दिल्ली की टीम अगले सीजन में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

 

 जूनियर डाला

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जूनियर डाला को उनके हमवतन खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के चोटिल होने के चलते दिल्ली की टीम में मौका मिला था। आरसीबी के खिलाफ एक मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले सके। अगले सीजन में क्रिस मॉरिस की वापसी के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

 

लियाम प्लंकेट

तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को कागिसो रबाडा की जगह दिल्ली की टीम में मौका मिला था। उन्होंने सात मैचों में 9 की इकोनमी रेट से सिर्फ 4 विकेट हासिल किए। अगले साल दिल्ली की टीम में रबाडा की वापसी होगी, ऐसे में उन्हें रिटेन किए जाने की संभावनांए बहुत कम हैं।  

 

मोहम्मद शमी

पिछले कई सीजन से दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे शमी आईपीएल 2019 में दिल्ली की टीम से बाहर हो सकते हैं। वह लंबे समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट मे फीके  साबित हुए हैं। इस सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए चार मैच खेले और 10.40 की इकोनमी से सिर्फ 3 विकेट हासिल किए। 

 

गौतम गंभीर

दिल्ली की टीम दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को बाहर करने का बड़ा फैसला ले सकती है। इस साल उन्हें नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 2.80 करोड़ में खरीदा था। गंभीर ने 6 मैचों में 97 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए थे। इसके चलते उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया और इसके बाद कप्तान रिकी पोटिंग ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें