विराट कोहली के आगे वेस्टइंडीज ढेर, 94* रन की तूफानी पारी खेलकर बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Sat, Dec 07 2019 11:15 IST
Virat Kohli (Twitter)

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। रनमशीन ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने अपनी पारी से 5 रिकॉर्ड्स भी बनाए,आइए जानते हैं उनके बारे में।

1.विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली को 12वीं बार इस फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच चुना गया है। उनके अलावा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 12 बार यह खिताब जीता है। 

2. विराट कोहली का यह 23वां अर्धशतक था। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने 22 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है,जिसमें 4 शतक शामिल हैं।  

3. विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को (58) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के अब 64 छक्के हो गए हैं। रोहित शर्मा (115) औऱ युवराज सिंह (74) ही अब उनसे आगे हैं। 

4. लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की 14वीं जीत है,जिसमें विराट कोहली नाबाद लौटे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में शोएब मलिक (16) और एमएस धोनी (15) ही उनसे ज्यादा बार सफल रन चेज में नाबाद लौटे हैं। 

5. विराट कोहली के नाबाद 94 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी कप्तान द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे नेपाल के पास खड़गा (नाबाद 106) और नीदरलैंड के पीटर सीलर (नाबाद 96) हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें