अजीबो गरीब गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाज

Updated: Sat, May 28 2016 00:42 IST
()

नई दिल्ली (CRICKETNMORE). आईपीएल 2016 में जहां कोहली, डिविलियर्स और वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों का जलवा रहा तो वहीं गेंदबाजी में गुजरात लायंस के शिविल कौशिक ने अपने अजीबो गरीब गेंदबाजी से सबकी नजरों में अपनी जगह बनानें में सफल रहें यहां तक कि सोशल मीडिया पर शिविल कौशिक की जमकर चर्चा हुई। आईए इस मौके पर जानते हैं क्रिकेट के दुनिया के ऐसे 5 गेंदबाजी एक्शन जिसने अपनी अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन ने खूब सुर्खिया बटोरी।

जैफ थॉमसन: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैफ थामसन ने अपनी गेंदबाजी एक्शन से सत्तर – अस्सी दशक में क्रिकेट प्रेमियों को आश्चर्यचकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जैफ थामसन  की गेंदबाजी एक्शन किसी भी बल्लेबाज को विचलित कर आउट करने का मद्दा रखती थी। जैफ थामसन की गेंदबाजी में ना सिर्फ अजीबो गरीब एक्शन का मिश्रण था बल्कि उनकी गेंदबाजी काफी तेज होती थी। उस समय के बल्लेबाजों के लिए थामसन की गेंदबाजी का सामना करना किसी किला को फतह करने जैसा होता था. यहां तक कि उस दशक में क्रिकेटरों का कहना था कि थामसन की गेंदबाजी 180/KMPH की गति तक पहुंच जाती थी। थामसन ने अपने टेस्ट करियर में 51 मैच खेलकर 200 विकेट चटकाए।

यहां देखें थामसन की हतप्रभ करने वाली गेंदबजी एक्शन का वीडियो►

 

 

जसप्रीत बुमराह: भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी गेंदबाजी एक्शन से विरोधी बल्लेबाजों की नींद हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह की गेंदबाजी दर्शकों के साथ- साथ बल्लेबाजों में कौतूहल पैदा करने में कामयाब रही है। हालांकि बुमराह ने भारत के लिए अबतक 1 ही वनडे मैच खेला है लेकिन छोटे फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से भारत के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। बुमराह ने अबतक 16 टी- 20 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटका चुके हैं।

यहां देखें बुमराह की गेंदबाजी एक्शन कैसे बल्लेबाज को हताश कर रही है►

लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने जो कारनामा अबतक किया है वो शानदार है। खासकर अपनी अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन से बल्लेबाजों के बीच मुश्किल पैदा करने में सफल रहे हैं। छोटे फॉर्मेट में अपनी इसी गेंदबाजी एक्शन के कारण मलिंगा सफल गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। मलिंगा अपने स्लिंगिंग एक्शन के कारण बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते आ रहे हैं खासकर अंतिम ओवरों में यॉर्कर करने की क्षमता से मलिंगा क्रिकेट प्रेमियों के काफी चहेते हैं। मलिंगा के अजीब एक्शन के अलावा गति परिवर्तन करने की क्षमता ने विरोधी बल्लेबाजों हमेशा दर्द देते रहे हैं। मलिंगा ने अबतक 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट, वनडे में 291 विकेट और साथ ही टी- 20 में 78 विकेट चटकाए हैं।

लसिथ मलिंग का बॉलिंग एक्शन यहां देखें►

सोहेल तनवीर:  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर भी अपनी अजीब गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अपनी अजीब एक्शन के अलावा सोहेल तनवीर आउटस्विंग गेंदबाजी कर बल्लेबाजों के लिए मुसिबत खड़ा करने में सबसे आगे हैं। सोहेव तनवीर ने अबतक 62 वनडे मैचों में 71 विकेट के साथ 50 टी- 20 मैचों में कुल 47 विकेट चटका चुके हैं। सोहेल तनवीर को अबतक केवल 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है।

सोहेव तनवीर की गेंदबाजी एक्शन पर कैसे भारत के राहुल द्रविड़ की हवा निकली यहां देखें►

 

पॉल एडम्स औऱ शिविल कौशिक:  अजीबों गरीब गेंदबाजी एक्शन में सबसे ताजा नाम शिविल कौशिक का है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी स्टाइल से अपने समय के चाइनामैन गेंदबाज रहे पॉल एडम्स की बराबरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स की गेंदबाजी एक्शन और कौशिक की गेंदबाजी बिल्कुल एक जैसी लगती है। अपने समय में पॉल एडम्स ने कई बड़े – बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी एक्शन ने परेशान किया था। शिविल कौशिक ने पॉल एडम्स की गेंदबाजी की तरह गेंदबाजी कर क्रिकेट प्रेमियों को खूब रोमांच दिया है।

सोशल नेटवर्क पर शिविल कौशिक दूसरे पॉल एडम्स के नाम से खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यही कारण था कि पॉल एडम्स ने खुद अपने ट्विटर पर कौशिक की हौसला आफजाई करते हुए मैसेज किया था कि चाइमैन गेंदबाजी को जिन्दा रखने के लिए कौशिक को बधाई। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स को उनके हैरान करने वाले एक्शन के कारण ‘फ्रॉग इन ए ब्लेंडर’ कहा जाता था।

पॉल एडम्स की गेंदबाजी एक्शन को यहां देखें ►

-

शिविल कौशिक की गेंदबाजी एक्शन को यहां देखें►

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें