Asia Cup 2025: दो फॉर्मेट वाला एक अनोखा टूर्नामेंट, टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
एशिया कप 2025 को इस बार टी20 इंटरनेशनल के फॉर्मेट में यूएई में खेल रहे हैं। पहला एशिया कप भी 1984 में यूएई के शारजाह में खेले थे। एशिया कप की एक अनोखी खासियत है इसका फॉर्मेट। यह एशिया कप का 17वां आयोजन है और अगर भारत ने टाइटल जीता तो ये उनका कुल 9वां टाइटल होगा। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे- टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एशिया कप को दो बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएंगे।
*अब तक 16 में से 14 टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेले हैं।
*अब तक 16 में से 2 टूर्नामेंट (2016 और 2022) टी20 फॉर्मेट में खेले हैं। इस फॉर्मेट में भारत ने 2016 और श्रीलंका ने 2022 में जीत हासिल की।
* एमएस धोनी- दोनों फॉर्मेट में एशिया कप जीतने वाले अकेले कप्तान हैं।
* भारत और श्रीलंका ने दोनों फॉर्मेट में एशिया कप जीता है।
* भारत ने पिछला एशिया कप 2023 में जीता था- वनडे फॉर्मेट में।
हाल के सालों में, एशिया कप को एसीसी ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों को बड़े मुकाबले की तैयारी में मदद वाले प्रोग्राम के तौर पर आयोजित किया है। इसीलिए एशिया कप को वर्ल्ड कप के आस-पास ही और वर्ल्ड कप वाले फॉर्मेट में खेलते हैं। तो इसका मतलब ये हुआ कि आगे टी20 वर्ल्ड कप है तो तैयारी के लिए, एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे और अगर आगे 50 ओवर वर्ल्ड कप है तो इसे वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।
इस तरह से एशिया कप धीरे-धीरे वर्ल्ड कप की तैयारी का मंच बन गया है। एशिया कप के फॉर्मेट को वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बदलने का ये फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2015 में लिया था। इसीलिए 2016 का एशिया कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर टी20 फॉर्मेट में खेले थे। तब से ये फॉर्मेट रोटेशन का सिलसिला चला आ रहा है।
यह तो अब सामने आ ही चुका है कि एशिया कप को अगले वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में खेलने से इस टूर्नामेंट को खेलना और भी अच्छा बन जाता है। साथ में इसे चाहने वालों, स्पांसर और ब्रॉडकास्टर के लिए भी इसकी अपील बढ़ जाती है।
इस समय एशिया कप, अकेला ऐसा इंटरनेशनल आयोजन है जो वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐसा ही कोई और भी टूर्नामेंट ढूंढें (जो वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेले) तो तलाश आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड पर खत्म होती है। शुरुआती सालों में, टी20 टूर्नामेंट के क्वालीफायर चुनने के लिए वनडे मैच खेलते थे।
2007 आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन वन, 29 जनवरी 2007 से 7 फरवरी 2007 तक नैरोबी, केन्या में वनडे फॉर्मेट में खेले। डिवीजन वन. वर्ल्ड क्रिकेट लीग का टॉप स्तर था और सच कहें तो इसे टेस्ट खेलने वाले देशों के बाद का क्रिकेट मानते थे। ये टूर्नामेंट 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए एक प्रेक्टिस की तरह से खेले। मैच नैरोबी के स्टेडियम में खेले थे।
खेलने वाली टीम थीं : केन्या, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, आयरलैंड और बरमूडा। स्कॉटलैंड और केन्या फ़ाइनल में खेले और इसी बदौलत सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
इसी तरह से एशिया कप क्वालीफायर (हालांकि अलग-अलग नाम से) वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेले हैं। फॉर्मेट कौन सा होगा, ये उस एशिया कप के फॉर्मेट से तय हुआ जिस में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई करना है।
एशिया कप से जुड़े कुछ और फैक्ट:
* भारत 8 टाइटल (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) के साथ सबसे सफल टीम है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले 5 आयोजन में से 4 जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप टाइटल जीते।
* श्रीलंका (6: 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) और पाकिस्तान (2: 2000, 2012 - दोनों वनडे फॉर्मेट में) इस चैंपियनशिप को जीतने वाली अन्य टीमें हैं।
* श्रीलंका सात बार नंबर 2 रहे- किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा।
* बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार नंबर 2 रहे।
* श्रीलंका के नाम एशिया कप में सबसे ज़्यादा बार हिस्सा लेने का रिकॉर्ड है। अब तक के सभी 16 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।
* भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने 4 बार टूर्नामेंट खेला है।
Also Read: LIVE Cricket Score
चरनपाल सिंह सोबती