Tim Southee का टेस्ट डेब्यू पर बनाया गया अनोखा बल्लेबाजी रिकॉर्ड, जिसका टूटना होगा मुश्किल

Updated: Thu, Jun 12 2025 11:25 IST
Image Source: Cricketnmore

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। तब तक 107 टेस्ट खेले और 391 विकेट लिए।  2008 में नेपियर में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और ख़ास बात ये कि दूसरी पारी में 77* (सिर्फ 40 गेंद पर 9 छक्कों के साथ) बनाए।

कई बल्लेबाज ने डेब्यू पर इससे कहीं बड़े स्कोर बनाए हैं पर इस 77* के स्कोर की ख़ास बात ये है कि ये आखिर तक उनके टेस्ट करियर में, उनका टॉप स्कोर रहा। इसके बाद के 106 टेस्ट की 154 पारी में से किसी में भी वे इस स्कोर को पार न कर पाए। सच तो ये है कि इसके बाद तो उन्होंने कभी 70 से ज्यादा का स्कोर ही नहीं बनाया। 

अब, अपने डेब्यू टेस्ट में अपना टॉप टेस्ट स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में, सबसे लंबे टेस्ट करियर का रिकॉर्ड साउदी के नाम है। बहरहाल, अपने टॉप टेस्ट स्कोर को सुधारे बिना सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम पर नहीं है। एलेक स्टुअर्ट और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम इस संदर्भ में सबसे ख़ास हैं और इन दोनों ने सबसे ज़्यादा टेस्ट में अपना टॉप टेस्ट स्कोर पार नहीं किया, भले ही ये टॉप स्कोर अपने डेब्यू टेस्ट में नहीं बनाया था:

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): अपने 32वें टेस्ट में 169 रन बनाए (उनका एकमात्र टेस्ट 100 ) और इसके बाद जो 135 टेस्ट खेले, उनमें से किसी में भी वे 100 का स्कोर भी नहीं बना पाए।

एलेक स्टुअर्ट (इंग्लैंड): अपने 18वें टेस्ट में 190 रन बनाए और यह आखिर तक उनका टॉप टेस्ट स्कोर रहा, हालांकि उन्होंने इसके बाद 115 और टेस्ट खेले।

डेब्यू पर बनाए गए स्कोर में, किसी भी सुधार के बिना सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड में, टिम साउदी के बाद 3 और ख़ास क्रिकेटर ये हैं:

डैरेन गॉफ़ (इंग्लैंड): अपने डेब्यू टेस्ट (विरुद्ध न्यूजीलैंड, 1994 में ओल्ड ट्रैफ़र्ड) में 65 रन और इसके बाद खेले 57 टेस्ट में इस स्कोर को पार नहीं कर पाए। 

रोमेश कालूवितरना (श्रीलंका): अगस्त 1992 में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने डेब्यू टेस्ट में 100 (132*) पर अगले 48 टेस्ट में इस स्कोर को सुधारने में नाकामयाब रहे, हालांकि दो बार 100 बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

एंड्रयू हडसन (साउथ अफ्रीका): इस ओपनर बल्लेबाज ने 1991-92 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने पहले टेस्ट में 163 रन बनाए पर जो 34 टेस्ट और खेले उनमें इस स्कोर को पार नहीं कर पाए, जबकि तीन और 100 भी बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें