देबाशीष मोहंती के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी

Updated: Mon, Jul 19 2021 19:01 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती 1990 के आखिरी दौर में भारत  के शानदार गेंदबाजों में से एक थे। वो स्विंग कराने में काफी माहिर थे और उन्होंने अपने छोटे से करियर में ओपन - चेस्ट गेंदबाजी से काफी वाहवाही बटोरी। 

20 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाले देबाशीष मोहंती के करियर और उनके जीवन से जुड़ी अन्य रोचक तथ्यों पर एक नजर -

1) मोहंती का जन्म साल 1976 में भुवनेश्वर की राजधानी ओडिशा में हुआ है।

2) 2000-01 के सीजन में देबाशीष मोहंती ने एक पारी में 10 विकेट हासिल किए थे। तब उन्होंने ईस्ट जोन से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ यह कारनामा किया था।

3)देबाशीष मोहंती का गेंदबाजी एक्शन इतना प्रसिद्ध हुआ कि साल 1999 का वर्ल्ड कप लोगो भी उसी के आधार पर डिजाइन किया गया था।

4) साल 1999 के वर्ल्ड कप के लिए देबाशीष मोहंती को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन बाद में इंग्लैंड के विकेटों की हालत को देखते हुए उन्हें स्विंग  गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल में शामिल किया गया।

5) जवागल श्रीनाथ के बाद देबाशीष मोहंती भारत की ओर से 1999 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने तब टीम के लिए 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया था।

6) मोहंती ने वनडे में सईद अनवर के रूप में अपना पहला विकेट लिया और टेस्ट में उनके पहले विकेट सनथ जयसूर्या थे।

7) सईद अनवर ने कहा सचिन तेंदुलकर के सामने यह बात मानी थी कि उन्हें देबाशीष मोहंती को खेलने में परेशानी होती है। 1977 के सहारा कप में उन्होंने सईद अनवर को तीन बार आउट किया।

8) साल 2006 में उन्होंने कोल्वीन बे क्रिकेट क्लब में ज्वाइन किया। ये क्लब वेल्स में है।

9) साल 2022 में उन्हें ओडिशा की रणजी टीम का कोच बनाया गया। उनकी कोचिंग में ईस्ट जोन ने अपनी पहली ट्रॉफी दिलीप ट्रॉफी  दिलाई।

10) 45 वनडे मैचों में देबाशीष मोहंती ने 57 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। 117 फर्स्ट-क्लास मैचों में 417 विकेट चटकाए है। 129 लिस्ट ए मैचों में इन्होंने 160 विकेट हासिल किए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें