ऐसी 5 बातें जिसका इस्तमाल कर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीत हासिल कर सकती है,जानिए
25 जून। भारत की टीम इंग्लैंड दौरे पर 3 टी- 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाती है।
इंग्लैंड की टीम ने अभी - अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5- 0 से शिकस्त दे दी है जिससे इंग्लैंड का आत्मविश्वास सांतवें आसमान पर होगा। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इंग्लैंड जिस तरह का परफॉर्मेंस छोटे फॉर्मेट में कर रही है वो कमाल का है। ऐसे में भारत की टीम को इंग्लैंड से मैच जीतना आसान नहीं होगा।
ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे 5 बातें जिसका इस्तमाल कर भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सकती है, जानिए►
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज खासकर जेसन रॉय और इस समय जबरदस्त फॉर्मे में हैं। ऐसे में वनडे और टी- 20 सीरीज में इन बल्लेबाजों को आउट करना भारतीय टीम की पहली प्राथमिकता होगी। अभी हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जेसन रॉय ने 304 रन बनाए तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 300 रन बनाए हैं।
वहीं एलेक्स हेल्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया है। एलेक्स हेल्स ने 108.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 232 रन बनाए हैं। ऐसे में यदि भारत की टीम को इंग्लैंड से पार पाना है तो इन इंग्लैंड बल्लेबाजों के विकेट जल्द से जल्द लेने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम को इंग्लैंड के इन परफॉर्मेंस को देखकर ये रणनीति बनानी होगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे।
जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चेस करने में मुश्किल हो। इंग्लैंड की टीम इस समय वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम है। ऐसे में भारत के गेंदबाजों को इंग्लैंड बल्लेबाजों पर लगाम कसने के बारे में सोचना होगा।
भारत के पास बेहतरीन स्पिनर हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनरों को सही लाइन और लैंथ के साथ गेंदबाजी कर इंग्लैंड बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव छोटे फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी दोनों स्पिनरों ने गजब की गेंदबाजी की है। ऐसे में यदि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा करना है तो यकिनन युजवेंद्र और कुलदीप यादव को अपनी फिरकी का कमाल दिखाना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट वाले मैच में कोहली, धोनी और रैना का परफॉर्मेंस काफी अहम साबित होने वाला है। यदि ये तीन महारथी इंग्लैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट वाले मैचों में परफॉर्मेंस करने में सफल रहे तो भारतीय टीम के मैच जीतने के आसार बढ़ जाएगें।
तीनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2018 में शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में धोनी, रैना और कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर इंग्लैंड में भी दिखाने में सफल रहे तो भारत की टीम मैच और सीरीज भी जीतने में सफल रह सकती है।
भारतीय टीम के पास शानदार तेज गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड वातावरण में विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार खाफी अहम साबित होने वाले हैं। इंग्लैंड की पिच पर यदि ये तीनों तेज गेंदबाज उम्मीद पर खड़े उतरे तो भारत की वनडे सीरीज में कब्जा जमाने में सफल रह सकती है।
भारतीय क्रिकेट पंडित और फैन्स भी इन गेंदबाजों की गेंदबाजी इंग्लैंड की धरती पर करते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक हो चुके हैं।