IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में बन सकते हैं ये 5 दिलचस्प रिकॉर्ड,विराट-रोहित में होगी जंग

Updated: Mon, Nov 19 2018 14:24 IST
Google Search

वेस्टइंडीज को टी-20 , वनडे और टेस्ट सीरीज में आसानी से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिसबेन के मैदान पर करेगी। इस सीरीज में कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते है और नए कीर्तिमान स्थापित हो सकते हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में बन सकते हैं। 

ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी इंडिया

भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पटखनी दे देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर लगातार 5 टी-20 मैच हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सफाया किया था और 2011 दौरे पर  हुए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को भी अपने नाम किया था।

 

कोहली-रोहित में होगी जंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 में न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 का स्थान हासिल कर सकते हैं। रोहित ने अभी तक 80 पारियों में 2207 रन बनाएं हैं और वो मार्टिन गुप्टिल से महज 64 रन पीछे हैं। कोहली भी इस दौड़ में ज्यादा पीछे नहीं है और वो गुप्टिल से 169 रन पीछे हैं।कोहली ने अभी तक टी-20 इंटरनेशल में 58 पारियों में 2102 रन बनाएं हैं।

 

रोहित बनेंगे सिक्सर किंग

रोहित शर्मा वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और वो मैच दर मैच अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 8 छक्के जड़ देते है तो वह क्रिस गेल(103 छक्के) और मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के) को पछाड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की सूचr में पहले पायदान पर आ जाएंगे। रोहित ने अभी तक के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 96 छक्के जड़ दिए हैं।

 

पाकिस्तान को पछाड़ सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी-20 सीरीज जीत लेती है तो वह टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को पछाड़कर लगातार सबसे ज्यादा टी-20 सीरीज जीतने का खिताब अपने नाम कर सकती है। फिलहाल भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 9-9 सीरीज जीत के सात बराबरी पर हैं।

 

10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया कर सकती हैं यह कारनामा

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज साल 2007 में जीता हैं। उनकी टीम अगर भारत को  आगामी टी-20 सीरीज में मात दे देती है तो वह भारत के खिलाफ अपनी धरती पर 10 सालों में पहली बार कोई टी-20 सीरीज जीतेंगे।

(Shubham Shah)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें