रोहित शर्मा- रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, मिलकर बना डाले 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने आइए उन पर नजर डालते हैं।
1.रोहित ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने इस मैच में कुल 13 छक्के मारे। जो एक टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा मारे गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा। अकरम ने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के मारे थे।
2. बतौर ओपनर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 176 रन तो वहीं दूसरी पारी में 127 रन बनाए।
3. सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 66 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 66 मैचों में ही 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
4. एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के
भारत और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में कुल 37 छक्के मारे। जो एक टेस्ट मैच में दोनों टीमों को मिलाकर मारे गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले साल 2014 मे पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच शारजहां में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 34 छक्के लगे थे।
5. जडेजा ने किया कमाल
रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए, उन्होंने 44वें टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बांए हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।