रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़कर बनाए 4 महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 19 2019 17:32 IST
IANS

रोहित शर्मा (नाबाद 117) ने दमदार शतक और अंजिक्य रहाणे (83) की शानदार पारी के दम पर भारत ने रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बारिश औऱ खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही खत्म हो गया। पहले दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं। 

रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 17 छक्के लगाये है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के नाम था जिन्होंने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कुल 15 छक्के लगाये थे।

 

विराट कोहली ने सनथ जयसूर्या को पछाड़ा

विराट कोहली ने आज 9 रन बनाते ही श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को सबसे ज्यादा इंटरनेशन रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम अब 21,034 रन है तो वही जयसूर्या के नाम 21,032 रन दर्ज है। हालांकि अपने पारी में वो सिर्फ 12 रन ही बना पाए। 

रोहित शर्मा ने की खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2019 में अभी तक कुल 9 शतक लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ तथा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है।

सुनील गावस्कर के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर

रोहित शर्मा बतौर भारतीय ओपनर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए है। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 3 शतक जमा लिए है तो वहीं यह कारनामा पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार किया है। सबसे पहले उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 4 शतक, 1978-79 में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक तो वहीं 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 3 शतक जमाये थे।


शुभम शाह
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें