वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की महाजीत में बने 5 महारिकॉर्ड,कोहली-बुमराह ने रचा इतिहास

Updated: Mon, Aug 26 2019 14:45 IST
Twitter

एंटीगुआ के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों सहित गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज टीम की कमर तोड़ दी। इस मैच में कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड भी बनें। आइये नजर डालते है उन्हीं कुछ खास रिकार्ड्स पर।

1. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा जीत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। घर के बाहर बतौर कप्तान कोहली की यह 12वीं जीत है जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी। गांगुली ने जहां 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है। 

2. सबसे ज्यादा जीत में धोनी की बराबरी

विराट कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी और कोहली बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। धोनी ने जहां 60 मैचों में बतौर कप्तान 27 मैच जीते थे, वहीं कोहली ने 47 मैचों में ही बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं।

 

3. विदेश में सबसे बड़ी जीत

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को 318 रनों से अपने नाम किया। यह विदेशी जमीन पर रनों के मामलों में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इस पहले विदेश में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत श्रीलंका के खिलाफ रही है। भारत ने 2017 में श्रीलंका को गाले के मैदान पर 304 रनों से हराया था।

4. इंटरनेशनल जीत का शतक पूरा किया

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान100वीं इंटरनेशनल जीत हासिल कर ली है। वो ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तो वहीं वर्ल्ड के 12 वें कप्तान बने।

5. बुमराह ने किया अनोखा कारनामा

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुल 5 विकेट हासिल किए जिसमें 4 विकेट उन्होंने 'बोल्ड' मारकर हासिल किया। टेस्ट मैच की एक पारी में 4 बल्लेबाजों को 'बोल्ड' करके बुमराह ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने। साथ ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं के जमीन पर एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वो इन चारों देशों में ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बनें।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें