टीम इंडिया से नजरअंदाज़ होने पर ईशान किशन का करारा जवाब, SMAT फाइनल में ताबड़तोड़ शतक ठोककर रचा इतिहास

Updated: Thu, Dec 18 2025 19:05 IST
Image Source: X

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने बल्ले से बड़ा संदेश दे दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा। इस पारी के साथ ईशान ने टूर्नामेंट के इतिहास में खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। अपनी इस कप्तानी पारी से ईशान ने झारखंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

झारखंड के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन ने गुरुवार (18 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इतिहास रच दिया। हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ईशान ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा और टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही वह SMAT फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान और झारखंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ईशान किशन ने हरियाणा के गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर धुनाई की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना पांचवां SMAT शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 6 चौके निकले। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ सुमित कुमार ने उन्हें आउट कर दिया, लेकिन तब तक ईशान हरियाणा की टीम का आत्मविश्वास तोड़ चुके थे।

ईशान किशन 49 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह हैं, जिन्होंने 2023 के फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 113 रन बनाए थे।

इस शतक के साथ ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा की बराबरी भी कर ली है। जहां अभिषेक ने 54 पारियों में 5 शतक लगाए हैं, वहीं ईशान ने यह कारनामा 62 पारियों में पूरा किया।

इस फाइनल मुकाबले में ईशान ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 177 रनों की विशाल साझेदारी की। कुशाग्र ने भी 38 गेंदों में 81 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसकी बदौलत झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के सामने 263 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 517 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा 33 छक्कों के साथ वह इस सीजन के सबसे बड़े सिक्स हिटर भी रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। भारत के लिए अब तक 32 टी20 मैचों में ईशान ने 933 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 25.67 का है और स्ट्राइक रेट 124.37 का रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें