भारत vs वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे में बन सकते हैं 5 महारिकॉर्ड, कोहली-कुलदीप इतिहास रचने के करीब

Updated: Tue, Dec 17 2019 12:05 IST
IANS

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (18 दिसंबर) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर मेहमान टीम वेस्टइंडीज पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं,आइए जानते हैं। 

सचिन से आगे निकलने का मौका

विराट कोहली अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 9 शतक जड़ चुके हैं। अगर इस मुकाबल में वो शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 वनडे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। उनके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक जड़े थे।


कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

रनमशीन कोहली अगर इस मैच में 56 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर 7वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

कोहली अब तक खेले गए 240 वनडे मैचों की 231 पारियों में 11524 रन बना चुके हैं। वहीं कैलिस ने अपने करियर में खेले गए 328 वनडे मैचों की 314 पारियों में 11579 रन बनाए थे।


सबसे तेज 100 विकेट

चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव अब तक खेले गए 54 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वो इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 56 मैचों में ये कारनामा किया था। 


13000 रन से सिर्फ 34 रन दूर

विराट कोहली 34 रन बनाते ही लिस्ट ए यानी 50 ओवर के क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे। 


रोहित 11000 पूरे करने के करीब

हिटमैन रोहित शर्मा इस मैच में 36 रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें