हैप्पी बर्थडे आंद्रे रसेल, जानिए वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Updated: Mon, Apr 29 2019 17:07 IST
andre russell (Twitter)

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक आंद्रे रसेल आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। मौजूदा समय में रसेल दुनिया की सबसे बड़े हिटर्स में से एक हैं। 29 अप्रैल साल 1988 को वेस्टइंडीज के जमैका में जन्मे रसेल के बारे में जानते है कुछ दिलचस्प बातें।

वर्ल्ड कप में किया वनडे डेब्यू

रसेल ने साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान मोहाली के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने मैच में 37 रन देकर 1 विकेट भी चटकाए।

अनोखा रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बनें। 21 सितंबर साल 2013 को भारत ए के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने केदार जाधव, युवराज सिंह, नमन ओझा तथा यूसुफ पठान का विकेट चटकाकर ये कारनामा किया।

 

2 बार वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे

साल 2012 में वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया तो वहीं साल 2016 में भी इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज दोबारा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। रसेल इन दोनों ही मौकों पर टीम के सदस्य रहे।

गाना गाने का भी शौक

जैसा कि हम सब जानते है, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खुशमिजाज और संगत प्रेमी होते है। चाहे वो ड्वेन ब्रावो हो या क्रिश गेल, ये खिलाड़ी कभी भी जश्न मनाने का मौका नहीं छोड़ते। रसेल ने भी साल 2014 में  "ड्रे रस" नाम से बतौर रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट अपना दूसरा करियर शुरू किया ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 

आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। आईपीएल में  रसेल का स्ट्राइक रेट 186.95 है।

एक ही मैच में सेंचुरी और हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा

साल 2018 में कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान आंद्रे रसेल ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए त्रिनिदाद एंड टाबोगो नाईट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 121 रनों की पारी खेली। साथ ही उसी मैच में उन्होंने गेंदबाजी करते वक़्त हैट्रिक विकेट भी हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें