मिस्ट्री स्पिनर शिविल कौशिक से जुड़ी दिलचस्प बातें
आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस के गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर शिविल कौशिक का गेंदबाजी एक्शन इन दिनों काफी चर्चा में है। शिविल के गेंदबाजी एक्शन की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स से होनी लगी है। जो भी हो क्रिकेट प्रेमी शिविल की गेंदबाजी को देखकर इसका खुब लुत्फ उठा रहे हैं।
आईए जानते हैं शिविल कौशिक के बारे में कुछ अनसुनी बातें-
# शिविल कौशिक को गुजरात लॉयंस ने 10 लाख रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।
# शिविल कौशिक का जन्म 9 जुलाई 1995 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था। जब शिविल कौशिक 15 साल के थे तो उनका पूरा परिवार बेंगलुरू में शिफ्ट हो गया।
# शिविल कौशिक अपने बचपन के दिनों में क्रिकेट के अलावा हॉकी और बास्केटबॉल भी खेलते थे।
# शिविल कौशिक जब केवल 9 साल के थे तो उन्होंने क्रिकेट में कोचिंग लेना शुरु कर दिया था। शिविल कौशिक ने भारत के पूर्व विकेटकीपर सदानंद विश्वनाथ से क्रिकेट की कोचिंग ली थी।
# शिविल कौशिक सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 10 से लेकर 19 साल के लड़कों के लिए स्पिन स्टार नाम का एक कॉटेस्ट कराया था। शिविल इस कॉंटेस्ट को जीतने में सफल हुए थे। विजेता बननें पर शिविल को 1 लाख रूपए ईनाम में मिला और साथ ही अनिल कुंबले जैसे महान स्पिनर के साथ 1 हफ्ते तक कोचिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में लगभग 3000 लड़को ने भाग लिया था।
# इससे पहले शिविल कौशिक ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में हुबली टाइगर्स के लिए खेलते हुए अपनी गेंदबाजी एक्शन से सबको चकित कर किया था।
# शिविल कोशिक का अभी वर्तमान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में करार नहीं है। आईपीएल में यदि कौशिक अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहते हैं तो उम्मीद है कि शिविल के क्रिकेट करियर का आगाज हो जाएगा।
# शिविल कौशिक ने खुद स्वीकारा है कि उनके खुद पता नहीं रहता है कि मैंने जो गेंद की है वो किस तरफ जाएगी। कई भी गेंद कहीं भी घूम सकती है। इसके अलावा शिविल के कोच अनुतोष पोल ने ये खुलासा किया है कि कोशिक बैक-ऑफ़-द-हैंड बॉलर है।
# आईपीएल में शिविल कौशिक को देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज पॉल एडम्स ने ट्वीट कर शिविल कोशिक को बधाई देते हुए कहा कि “ये देखकर अच्छा लग रहा है कि शिविल कौशिक ने चाइनामैन गेंदबाजी को क्रिकेट में जीवित रखा है, ऑल द बेस्ट कौशिक”