IPL 2020: चेन्नई-हैदराबाद के मुकाबले में प्रियम गर्ग ने की युवराज सिंह की बराबरी,धोनी-जडेजा ने बनाए अनोखे रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 03 2020 08:09 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से हरा दिया। वॉर्नर ने टॉ़स जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग के नाबाद 51 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की गेंदबाजी के हिसाब से यह स्कोर अच्छा था जिसका वो बचाव कर सकती थी और उसने किया भी यही। चेन्नई को उसने पूरे ओवर खेलने के बाद 157/5 रनों पर रोक दिया।

चेन्नई के लिए इस मैच में न फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चला और न ही वापसी कर रहे अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो का। रवींद्र जडेजा (50 रन, 35 गेंद 5 चौके, 2 छक्के) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 47 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन चूक गए।

इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स भी बने, आइए उनपर डालते हैं एक नजर

प्रियम ने की युवराज की बराबरी

प्रियम गर्ग ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बतौर भारतीय सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2017 में आरसीबी के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

अभिषेय-प्रियम का खास रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने 77 रनों की साझेदारी कर एक रोचक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह जोड़ी आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। प्रियम और अभिषेक दोनों की आयु को मिला दिया जाए तो यह 39 साल 335 दिन होती है और संयुक्त रूप से वह सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई।

प्रियम और अभिषेक की जोड़ी से पहले यह रिकार्ड ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने कुल उम्र 40 साल 39 दिनों में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की साझेदारी की थी।

धोनी की 4500 रन

धोनी ने अपनी नाबाद 47 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पांचवें और कुल मिलाकर सातवें क्रिकेटर हैं। 

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच

एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं,उनके करियर का यह 194वां मैच था। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना (193) को पीछे छोड़ा। 

6 साल बाद हुआ ऐसा

चेन्नई की इस सीजन में यह लगातार तीसरी हार है। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई की टीम एक सीजन में लगातार तीन मैच हारी है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें