IPL 2023 की बेस्ट इलेवन, विराट कोहली-रिंकू सिंह के अलावा ये खिलाड़ी हैं शामिल

Updated: Tue, May 23 2023 14:31 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स औऱ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंची हैं। लीग स्टेज में कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन किया और अपनी टीम में अहम योगदान दिया। आइए जानते हैं आईपीएल 2023 की बेस्ट इलेवन।

1.फाफ डु प्लेलिस 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और स्टार ओपनर फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल करियर का यह सबसे बेहतरीन सीजन रहा। लीग स्टेज के अंत तक वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। डु प्लेसिस ने 14 मैच में 56.15 की औसत औऱ 153.68 की स्ट्राईक रेट से 730 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक बनाए हैं। 

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबलो में धमाकेदार शतक जड़े। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम रोल निभाया। गिल 14 मैच में 56.67 की औसत और 152.46 की स्ट्राईक रेट से 680 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।

3. विराट कोहली

बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरे सीजन ओपनर के तौ पर खेले, लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। कोहली ने 14 मैच में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राईक रेट से 639 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल है। लगातार दो शतक जड़कर वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने। 

4. सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुरूआती मुकाबलों में बेरंग दिखे, लेकिन फिर धमाकेदार वापसी की। सूर्यकुमार अब तक 14 मैच में 42.58 की औसत और 185.14 की स्ट्राईक रेट से 511 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।

5. हेनरिक क्लासेन

विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के इकलौते खिलाड़ी रहे, जिनके बल्ले से रन आए। क्लासेन ने 12 मैच में 49.78 की औसत और 177.07 की स्ट्राईक रेट से 448 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक बनाए।

6. रिंकू सिंह

केकेआर के रिंकू सिंह इस सीजन के सबसे बेहतरीन फिनिशर साबित हुए। रिंकू इस सीजन निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। रिंकू ने 14 मैच में  59.25 की औसत और 139.52 की स्ट्राईक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक बनाए।

7. राशिद खान

गुजरात टाइटंस स्टार स्पिनर राशिद खान ने फिरकी का जादू भी दिखाया और बल्ले से भी योगदान दिया। राशिद ने 14 मैच में 24 विकेट लिए और लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा बल्लेबाजी में 6 पारी में 237.50 की स्ट्राईक रेट से 95 रन बनाए। 

8. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरे सीजन गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। शमी ने लीग स्टेज के अंत तक 14 मैच में 24 विकेट चटकाए औऱ सबसे ज्यादा विकेट के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।

9. पीयूष चावला

अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला इस सीजन मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्हें मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम रोल निभाया। अब तक पीयूष ने 14 मैच में 7.81 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं।

10. युजवेंद्र चहल

पिछले सीजन पर्पल कैप जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने इस सीजन भी अपनी स्पिन गेंदबाजी कमाल दिखाया। चहल ने इस सीजन लीग स्टेज के 14 मैच में 21 विकेट लिए। 

11. तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। शुरूआती मैच में देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी से दीपक चाहर की कमी नहीं खलने दी थी। देशपांडे अब तक 14 मैच में 9.52 की इकॉनमी से 20 विकेट ले चुके हैं।

नोट: सूची विशुद्ध रूप से लेखक की धारणा पर संकलित की गई है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें