IPL AUCTION: टी-10 लीग के ये 3 खिलाड़ी मचा सकते है, IPL 2021 की नीलामी में धूम

Updated: Tue, Feb 09 2021 17:21 IST
Tom Banton (Image Source: Google)

अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग ने क्रिकेट की दीवानगी को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इस लीग में क्रिकेट फैंस को 10 ओवर में आक्रमक बल्लेबाजी, तूफानी गेंदबाजी और बड़े-बड़े लक्ष्य देखने को मिले, जो खेल में महज एक कल्पना के समान थे।

28 जनवरी से शुरू हुई टी-10 लीग में कुल 29 मैच खेले गए जिसका फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को नॉर्दन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच हुआ। इस बड़े मुकाबले में दूसरी बार नॉर्दन वॉरियर्स ने टी-10 लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया। वहीं इस साल खेली गई टी-10 लीग में वो खिलाड़ी उभर कर सामने आए जो इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी में कमाल कर सकते हैं।

18 फरवरी को होने वाले आईपीएल नीलामी में सभी टीमों की नजरें इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जो टी-10 लीग में चमकते सितारें साबित हुए है और आईपीएल 2021 से पहले होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है।

1) टॉम बैंटन

इंग्लैंड के युवा विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बैंटन पर आईपीएल नीलामी में कुछ टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। टी-10 लीग में बैंटन का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा और विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने टी-10 के इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए 138 रन बनाए है, जिसमें उनका औसत 20.00 का रहा।

हालांकि बैंटन ने साल 2020 में हुए आईपीएल में ही केकेआर की तरफ से अपना डेब्यू कर लिया है। लेकिन इस दौरान इस बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी फीका रहा और उनके बल्ले से केवल 18 रन ही निकलें। हालांकि कुछ ऐसी टीम है जिन्हें एक बेहतरीन ओपनर की जरूरत है और ऐसे में वो बैंटन के नाम पर विचार कर सकते हैं।

 

2) एविन लुईस

कैरिबियन खिलाड़ी एविन लुईस ने दिल्ली बुल्स के लिए हैरतअंगेज पारीयां खेलकर आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। दिल्ली बुल्स को टी-10 लीग 2021 के फाइनल में पहुंचाने में एविन का काफी बड़ा योगदान रहा है। इस साल टूर्नामेंट में खिलाड़ी ने 8 मैच खेलते हुए 54.00 के शानदार औसत से 216 रन बनाए, जिसमें इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 242.00 रहा है।

वहीं एविन इस सीजन में हमवतन निकोलस पूरन के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। लुईस पहले भी आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है जिसमें उन्होंने पहले साल 2018 में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए कुल 382 रन बटोरें थे। लेकिन 2019 में उनके प्रदर्शन के गिरावट आई और बाद में उन्हें मुंबई या किसी और टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन साल 2021 की नीलामी में ऐसी कुछ टीमें है जिन्हें विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज की आवश्यकता है और लुईस उनमें से एक दावेदार होंगे।

3) फेबियन एलन

वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर फेबियन एलन आईपीएल में एक बड़ी रकम के साथ शामिल हो सकते हैं। एलन साल 2021 की टी-10 लीग में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा। 

इस खिलाड़ी का नॉर्थन वॉरियर्स की टीम को ट्रॉफी दिलाने में बड़ा हाथ रहा है। बता दें कि एलन पिछले साल डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन तब वेस्टइंडी़ज के इस गेंदबाजी ऑलराउंडर को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद कई ऐसी टीमें है जिन्हें ऑलराउंजर की जरूरत है, ऐसे में एलन किसी भी आईपीएल टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें