Royal Challengers Bengaluru की टीम में हुई 3 और सुपरस्टार्स की एंट्री, एक को तो Auction में सिर्फ 75 लाख में खरीदा

Updated: Wed, Dec 17 2025 21:15 IST
Royal Challengers Bengaluru

RCB In IPL 2026 Auction: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने साल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL Auction) में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा। इसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन और बड़े खिलाड़ी अपनी स्क्वाड में जोड़े। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि RCB के ये तीन नए सुपरस्टार्स आखिर कौन हैं।

3. जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox): रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2026 के मिनी ऑक्शन में एक बेहद ही शानदार डील की और इंग्लिश विकेटकीपर जॉर्डन कॉक्स को सिर्फ 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया। जान लें कि 25 साल के इस आक्रमक बल्लेबाज़ के पास इंग्लैंड के लिए 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है। इसके अलावा वो 163 टी20 मैचों में लगभग 141 की स्ट्राइक रेट से 3744 रन ठोक चुके हैं।

2. जैकब डफी (Jacob Duffy): साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले फुल मेंबर टीमों के सदस्य के तौर पर टॉप-3 गेंदबाज़ों में से एक न्यूजीलैंड के जैकब डफी भी अब RCB फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं। खास बात ये है कि 31 साल के इस अनुभवी गेंदबाज़ को RCB ने सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है। बताते चले कि इस कीवी गेंदबाज़ के नाम 156 टी20 मैचों में 178 विकेट दर्ज हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer): अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सबसे बड़ी खरीद कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हैं। 30 साल के वेंकटेश असल मायनों में एक मैच विनर हैं, जिनके लिए RCB ने अपना खज़ाना खोल दिया और 7 करोड़ खर्च करके उन्हें अपनी स्क्वाड में पक्का किया। गौरतलब है कि वेंकी अय्यर आईपीएल में एक सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी ठोककर 1468 रन बना चुके हैं, वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम कुल मिलाकर 145 मैचों में 3249 रन और 55 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें