NZ vs WI 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 323 रनों से जीता माउंट माउंगानुई टेस्ट, सीरीज में 2-0 से वेस्टइंडीज को चटाई धूल

Updated: Mon, Dec 22 2025 09:27 IST
Image Source: Google

NZ vs WI 3rd Test: न्यूजीलैंड ने सोमवार, 22 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को उनकी दूसरी इनिंग में 138 रनों पर ऑल आउट किया और 323 रनों से बड़ी जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम की है।

डेवोन कॉनवे को बने प्लेयर ऑफ द मैच: माउंट माउंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे रहे जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में कुल मिलाकर 300 रन ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पहली इनिंग में 367 गेंदों पर 31 चौके ठोककर 227 रन जोड़े और फिर दूसरी इनिंग में 139 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रनों की पारी खेली। इसी वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

डेवोन कॉनवे के अलावा कैप्टन टॉम लैथम ने भी न्यूजीलैंड के लिए कमाल की बल्लेबाज़ी की और दोनों ही इनिंग में शतक ठोके। उन्होंने पहली इनिंग में 246 गेंदों पर 137 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 130 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।

जैकब डफी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज: 31 साल के कीवी तेज गेंदबाज़ जैकब डफी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के सबसे बड़े काल रहे जिन्होंने पूरे 23 विकेट अपने नाम किए। तीसरे टेस्ट में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया और वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेकर 9 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए बैटिंग करते हुए 42 रन भी बनाए। यही वज़ह है उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज: न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने जीत हासिल करने के लिए 462 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 80.3 ओवर खेले और वो 138 रन बनाकर ऑल आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड ने ये मैच 323 रनों से जीता और सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें