IPL इतिहास में Purple Cap जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, 2 दिग्गजों ने दो बार जीता है ये अवॉर्ड
IPL Purple Cap Winners List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से खेला जाएगा। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप अवॉर्ड दिया जाता है। टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ दो ही गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 2-2 बार आईपीएल पर्पल कैप जीती हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2008 से अभी तक पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर आईपीएल 2008 में पर्पल कैप जीते थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैच में 22 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट लिया।
आरपी सिंह आईपीएल 2009 में पर्पल कैप जीते थे। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैच में 23 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा था।
आईपीएल 2010 में प्रज्ञान ओझा पर्पल कैप जीते थे। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए ओझा ने 16 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा था।
आईपीएल 2011 में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पर्पल कैप जीते थे। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मलिंगा ने 16 मैच में 18 विकेट चटकाए थे, जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 13 रन देकर 5 विकेट रहा था।
आईपीएल 2012 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल पर्पल कैप जीते थे। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैच में 25 विकेट अपने खाते में डाले थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा था।
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2013 में पर्पल कैप जीते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैच में 32 विकेट चटकाए थे। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट है। ब्रावो ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
आईपीएल 2014 में मोहित शर्मा पर्पल कैप जीते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए मोहित ने 16 मैच में 23 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट रहा था।
आईपीएल 2015 में ड्वेन ब्रावो दूसरी बार पर्पल कैप जीते थे। ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 17 मैच में 26 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा था।
आईपीएल 2016 में भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप जीते थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर ने 17 मैच में 23 विकेट लिए थे। जिसमें भुवी का बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा था।
आईपीएल 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीती थी। हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवी ने 14 मैच में 25 विकेट लिए थे, जिसमें भुवी का बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा था।
आईपीएल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के एड्रयू टाई पर्पल कैप जीते थे। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए टाई ने 14 मैच में 24 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा था।
आईपीएल 2019 में साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर पर्पल कैप जीते। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इमरान ने 17 मैच में 26 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा था।
आईपीएल 2020 में साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा पर्पल कैप जीते थे। रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैच में 30 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा।
आईपीएल 2021 में पर्पल कैप हर्षल पटेल के सिर सजी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए हर्षल ने 15 मैच में 32 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। इसके साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए।
आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप जीते थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चहल ने 17 मैच में 27 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा।
Also Read: Live Score
आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप पर कब्जा किया। गुजराज टाइटंस के लिए खेलते हुए शमी ने 17 मैच में 28 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा।