IPL से लेकर PSL तक, जानें दुनिया की टॉप-5 T20 लीग में विजेता टीम को मिलती है कितने करोड़ की रकम

Updated: Tue, Jun 15 2021 17:18 IST
Image Source: Google

वर्तमान में टी-20 क्रिकेट ने पूरी दुनिया के दर्शकों पर राज कर रखा है। साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण शुरू हुआ जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए चैंपियन बनने के सपने को सकारा।

इसके बाद साल 2008 में दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हुई। इसके बाद कई देशों ने ऐसे ही घरेलू टी-20 लीग का आयोजन किया और आज देखते- देखते करीब 8 देश अलग-अलग टी-20 लीग का आयोजन करते है।

आज एक नजर डालते है कि दुनिया के कुछ बड़े टी-20 लीग में विजेता टीमों को कितना इनाम मिलता है।

5) टी-20 ब्लास्ट

इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस टी20 लीग को पहले The Twenty20 Cup के नाम से जानते थे और यह आईपीएल से भी पहले साल 2003 में पहली बार खेला गया था। इस लीग के फाइनल में विजेता टीम को 1.80 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है।

4) बिग बैश लीग (बीबीएल)

साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू टी-20 लीग का आगाज किया जिसे सभी बिग बैश लीग के नाम से जानते है। उस साल सिडनी सिक्सर्स चैंपियन बनी थी और वो अभी तक 3 तीन बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है। अभी हाल में मोइजेस हेनरिक्स की टीम जिन्होंने खिताब पर कब्जा किया था उन्हें 3.27 करोड़ रुपये इनाम में मिले थे।

3) पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल)

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी साल 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग के तौर पर अपनी टी-20 लीग की शुरुआत की। इस दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड ही एकमात्र टीम है जिन्होंने खिताब पर दो बार कब्जा किया है। अभी यूएई में पीएसएल का छठा सीजन जारी है और इसमें जीतने वाली टीम को 3.67 करोड़ रुपये मिलेंगे।

2) बांग्लादेश प्रीमियर लीग(बीपीएल)

साल 2012 में एशिया में क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों में से एक बांग्लादेश ने अपने टी20 लीग की शुरुआत की। अभी वर्तमान में इस टूर्नामेंट के विजेता राजशाही रॉयल्स है जिसमें आंद्र रसल के रूप में बड़े खिलाड़ी भी मौजूद है। साल 2019-20 सीजन के विजेता को राशि के रूप में 6.19 करोड़ रुपये मिले।

1) इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे स्थान वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8.75 करोड़ रुपये मिले थे। पिछली बार आईपीएल यूएई में खेला गया था जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। तब इनाम के तौर पर रोहित की टीम को 20 करोड़ की भारी भरकम राशि मिली। वहीं पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स को 12.5 करोड़ दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें