IPL टीम खराब खेले तो टीम का एक मालिक,दूसरे को डांटता है- कौन सी है ये अजीब टीम और इसके अजीब मालिक? 

Updated: Mon, Apr 08 2024 17:08 IST
Image Source: Twitter

आईपीएल में शुरू से ग्लेमर लाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टॉप टीम में से एक है। वैसे तो इस टीम के मालिकों की लिस्ट में से आर्यन खान, सुहाना खान (शाहरुख खान के बेटा-बेटी) और जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता पर कैमरों की नजर ज्यादा रहती है पर असली आकर्षण तो शाहरुख खान और जूही चावला हैं। नई पीढ़ी अपनी जगह बना रही है पर लगता है अभी कल की ही तो बात है कि आईपीएल में कोलकाता का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम खरीदी थी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला ने। सेलिब्रिटी मालिक और इसी जुड़ाव के कारण टीम को अपार लोकप्रियता मिली- साथ में अपने हिस्से की कामयाबी भी। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2012 में चैंपियन बने और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर फिर से टाइटल जीता। 

 

शुरू में शेयरहोल्डिंग के आधार पर शाहरुख खान और जूही की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास 99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसीलिए टीम के मालिक के तौर पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का नाम लिखा जाता है। वास्तव में मालिक थे फ्रेंचाइजी नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- ये भी इन्हीं की कंपनी है। इसके बाद हिस्सेदारी बदलती रही और अब मालिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (55%) और मेहता ग्रुप (45%) हैं। तो ये है सेलिब्रिटी टीम और मैच के दौरान इसके डग आउट पर नजर डालिए तो लगेगा मानो बॉलीवुड ही वहां आ गया हो। 

मेहता ग्रुप में बड़ा नाम है जूही के पति जय मेहता का पर चर्चा में अपने समय की, बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री, जूही चावला ही रहती हैं। फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। मिस इंडिया यूनिवर्स बनीं 1984 यूएसए में। तब नेशनल कॉस्टयूम विजेता भी थीं। बॉलीवुड की असाधारण अभिनेत्रियों में से एक, काफी हद तक गैर-विवादास्पद स्टार पर हमेशा सुर्खियों में।

शाहरुख तो खैर किसी परिचय के मोहताज नहीं और टीम खेल रही हो तो उनका जोश भी देखते बनता है। दीवानगी की हद ये कि अपनी टीम के लिए किसी भी कीमत पर एमएस धोनी को खरीदना चाहते थे। जब धोनी 2018 में पुणे का प्रतिनिधित्व करने के बाद सीएसके में लौटने के लिए तैयार थे तब शाहरुख ने कहा था- धोनी को खरीदने के लिए अपना 'पायजामा' बेचना पड़ा, तो भी तैयार हैं- वह एक बार आए तो नीलामी में।  

इस टीम की ग्राउंड के बाहर कामयाबी का राज शाहरुख़ खान और जूही चावला की दोस्ती और गजब की केमिस्ट्री है दोनों में। दोनों कई साल से दोस्त हैं- कोई बात है तभी तो शाहरुख़ ने अपनी अन्य किसी हीरोइन से व्यापार सम्बन्ध नहीं रखे। इतने सालों में जूही बहुत अच्छी तरह से समझ गई हैं शाहरुख के मिजाज को।

यहीं पर अजीब किस्सा देखने को मिलता है। अगर किसी मैच में केकेआर टीम अच्छा न खेल रही हो तो जूही को मालूम होता है कि अब क्या होने वाला है? वे एक बार द कपिल शर्मा शो पर आई थीं और वहां बताया कि टीम अच्छा न खेल रही हो तो वे फौरन दिल खोलकर प्रार्थना करना शुरू कर देती हैं- भगवान को याद करना, मंत्र पढ़ना, गायत्री मंत्र भी और यहां तक कि हनुमान जी को भी नहीं छोड़तीं। 

शाहरुख न जाने क्यों, उन्हें डांटने से लग जाते हैं- जैसे कि वे टीम की कोच हैं और टीम को सही तैयार नहीं किया। तब गुस्से में कहते हैं- टीम की मीटिंग बुलाओ। गुस्से में टीम मीटिंग बुलाई जाती है। तब लगता है कि आज किसी की खैर नहीं। मीटिंग में शुरू हुई- इधर की बातें, उधर की बातें, इस मैच की बातें और मजाक शुरू हो गया। किसी को कुछ नहीं कहते। बस आखिरी में बोल देते हैं- 'भई अच्छा खेलो, हां।' और मीटिंग ख़त्म।  

Also Read: Live Score

इस चक्कर में डांट सिर्फ जूही खाती हैं पर उन्हें आदत हो गई है। वैसे इस सीजन में टीम अभी तक अच्छा खेल रही है और जूही डांट से बची हुई हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें