देखें क्रिकेट इतिहास की ऑल-टाइम सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली प्लेइंग XI, तीन भारतीय भी हैं शामिल
क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई खिलाड़ी हुए जो ना सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन की वजह से बल्कि मैदान के बाहर भी अपने व्यवहार की वजह से फैंस के बीच पूजे जाते हैं और लोग उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं।
एक बार नजर डालते हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले प्लेइंग इलेवन पर।
इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर भारत के सचिन तेंदुलकर तो वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को चुना है। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारत के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ मौजूद है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के ही केन विलियमसन का नाम मौजूद है जो अपने शांत स्वभाव के लिए क्रिकेट फैंस से काफी प्यार पाते है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
छठे स्थान के लिए कई खिलाड़ी दावेदार थे लेकिन एबी डी विलियर्स को आईपीएल के कारण और तरह-तरह के टी-20 लीग में खेलने के लिए जितना प्यार पूरे क्रिकेट फैंस से मिलता है उतना किसी को नहीं मिलता। इसलिए यह बल्लेबाज छठे स्थान पर मौजूद है।
सातवें स्थान पर कई लोग आ सकते थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कौन हो सकता था। धोनी ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी उतने ही प्यार पाते है। उन्हें कई विदेशी खिलाड़ी अपना आदर्श भी मानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर भारत के अनिल कुंबले है। 9वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन है, 10वें पर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी जगह बनाई है। इस प्लेइंग में 11 वें खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा मौजूद है।