एम.एस.धोनी = मोस्ट सक्सेसफुल धोनी

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

2 सितंबर (नई दिल्ली/बर्मिंघम) ।  बर्मिंघम में चल रहे चौथे वन डे मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर महेंद्र सिंह धोनी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। वन डे मैचों में उनकी कप्तानी में भारत की यह 91वीं जीत हैं। धोनी ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के 90 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने अब तक 162 मुकाबलों में 91 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 57 मैच भारत ने गंवाये हैं जबकि चार मैच टाई रहे औमर दस मैचों का परिणाम नहीं निकला।

अजहर ने हालांकि कुल 174 मैचों में टीम की अगुवाई की और इनमें से 76 मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा। दो मैच टाई रहे जबकि छह मैचों का परिणाम नहीं निकला।

रिकी पोंटिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने 165 वन डे में जीत दर्ज की जो रिकार्ड है। उनके बाद दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के ही एलन बॉर्डर (107 जीत) का नंबर आता है। इंग्लैंड में हालांकि धोनी का कप्तानी रिकार्ड बेहतरीन है। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जो 25 मैच खेले उनमें से 17 में उसे जीत और पांच में हार मिली। दो मैच टाई रहे जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इंग्लैंड में धोनी की सफलता का प्रतिशत 73.91 है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें